भभुआ, नवम्बर 26 -- चैनपुर। हाटा में पूर्व के विवाद को लेकर हो रही मारपीट के दौरान युवक को बचाने आई नानी की भी पिटाई कर दी गई। मामले में बुधवार को चैनपुर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया। हाटा निवासी गुड्डू खरवार ने बताया कि पूर्व में विवाद हुआ था। उसी मामला को लेकर हाटा के ही कुछ लोगों ने मारपीट की है। बचाने आई नानी के साथ भी मारपीट की गई। चैनपुर सीएचसी के बाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...