बागपत, नवम्बर 16 -- नगर निवासी एक युवक का आरोप है कि दो कारों में सवार आधा दर्जन लोग उसे बिनौली रोड से अगवा कर ले गए और छपरौली रोड पर एक मकान में बंधक बनाकर मारपीट की। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर की वेद विहार कालोनी के रहने वाले राहुल शर्मा ने बताया कि वह अपने घर से बाहर जा रहा था। गली के बाहर दो सफेद रंग की कार खड़ी थी। उन कारों में सवार आधा दर्जन लोगों ने जबरन एक कार में उसे बैठा लिया। इसके बाद उसे छपरौली रोड पर एक मकान में ले गए, जहां पर आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। उसे नशीली दवा खिलाई गई। सारी रात उसे यातनाएं देते रहे। अगले दिन सुबह आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों के साथ उसका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, जिसके चलते घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने राज...