मेरठ, नवम्बर 15 -- दौराला। खेत से साइकिल पर पशुओं का चारा लेकर घर लौट रहे कैली गांव निवासी एक युवक को गांव के ही 10-12 लोगो ने अपने घर के सामने पकड़ लिया। बंधक बनाकर उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। जानकारी पर युवक के परिजनों और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो युवक घर के बाहर पड़ा मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल युवक को दौराला सीएचसी पर भर्ती कराया। कैली निवासी बिजेन्द्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर उनका 18 वर्षीय बेटा पंकज खेत से साइकिल पर पशुओं का चारा लेकर घर आ रहा था। गांव में पहुंचने पर रास्ते में गांव के ही एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने घर के सामने उसे तमंचे से डराते हुए रोक लिया और जबरनघर में खींच लिया। घर में बंधक बनाकर बेटे के साथ आरोपियों ने लाठी डंडों और तमंचे की बटों से मारपीट की जिसमें वह घायल हो गया।...