गंगापार, जून 19 -- पुरानी रंजिश में युवक को बंधक बनाकर दो किमी दूर अपने घर में ले जाकर तीन आरोपियों ने बेरहमी से गालियां देते हुए पीटा और जान से मारने की धमकी दी। घायल युवक को सीएचसी से इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज जारी है। पीड़ित के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के भारतगंज पुलिस चौकी अंतर्गत सिरोमनपुर गांव निवासी केदारनाथ ने थाने में तहरीर दी कि पड़ोस के ग्राम पंचायत पयागपुर रमगढ़वा के डुहिया गाँव निवासी लाल चंद व उनका बेटा उमेश एक अज्ञात आरोपी के साथ उनके बेटे रोहित को भारतगंज बस अड्डे से जबरदस्ती उठाकर दो किमी दूर अपने घर ले गए और बंधक बनाकर गालियां देते हुए जमकर पीटा। मोहल्ले वालों की भीड़ इकट्ठा होने पर घर के बाहर सड़क पर लिटा दिया तथ...