मथुरा, जून 29 -- थाना हाइवे अंतर्गत सलेमपुर रोड पर युवक को फोन करके रविवार तड़के बुला कर रिश्ते के भाई ने गोली मार दी। जांघ में गोली लगने से घायल युवक को भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चालान किया। रविवार सुबह करीब चार बजे रामकुमार निवासी राम बाग कालोनी, सलेमपुर को गांव महोली, हाइवे निवासी रवि कुमार ने फोन करके सौंख रोड पर मिलने की कह कर बुलाया था। वहां बाइक के लेनदेन को लेकर कहासुनी होने पर उसे जांघ में गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक को गोली मारने की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक हाइवे शैलेन्द्र कुमार सिंह ने उच्चाधिकारियों को सूचना दे मौका मुआयना किया। सूचना के बाद एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी की। इस दौरान घायल को उपचार के लिये निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...