प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 12 -- उदयपुर। स्थानीय थाने के पूरे नंदू (रेहुआ लालगंज) निवासी परमेश तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उसका पड़ोसी से विवाद था। मंगलवार शाम वह गांव में निमंत्रण देने जा रहा था। इसी बीच रंजिश में आरोपियों ने गाली-गलौच शुरू की। विरोध किया तो आरोपियों ने फावड़ा, लाठी व डंडा लेकर मारने के लिए दौड़ा लिया। किसी तरह पीड़ित ने भागकर जान बचाई। पीड़ित ने पांच लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...