छपरा, फरवरी 19 -- दिघवारा निसं। शीतलपुर बाजार में श्राद्ध कर्म के सामान की खरीदारी करने गए एक युवक को बाइक से आए कुछ युवकों ने उठाते हुए पोल में बांध कर बुरी तरह मारपीट कर पैकेट में रखे लगभग 40 हजार रुपये छीन लिया। इसको लेकर थाना क्षेत्र के शीतलपुर डीह वार्ड पांच निवासी विरेन्द्र सिंह के पुत्र निखिल कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में निखिल ने बताया कि अपने फुआ के श्राद्ध कर्म के सामान की खरीदारी को लेकर शीतलपुर बाजार पहुंचे थे जहां पांच बाइक के साथ पहुंचे पांच युवकों ने मुझे घेरते हुए जबरदस्ती उठा कर लिया और एक पोल में बांध कर मारने लगे। तभी दरियापुर थाना के गश्ती गाड़ी को आते देख श्राद्ध के सामान की खरीदारी के लिए पैकेट में रखे 39600 रुपये छिन कर फरार हो गए। आसपास के लोग मुझे बंधन मुक्त कराया तब जाकर दिघवारा सी...