सहारनपुर, दिसम्बर 6 -- गागलहेड़ी कोतवाली क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व कस्बे में भगवानपुर रोड पर नागल अहीर बस अड्डे के निकट आम के बाग में पेड़ से युवक को बांधकर जमकर पिटाई की गई। घटना वीडियो वायरल होने पर पुलिस के संज्ञान में मामला आया, तो पीड़ित ने चार आरोपियों के खिलाफ थाना गागलहेड़ी में मुकदमा दर्ज कराया। वीडियो 29 नवंबर का बताया जा रहा है। गांव फिरहेरी निवासी प्रतीक ने बताया था कि वह 29 नवंबर को बाइक से गांव बड़ा चोरा में आयोजित शादी में शामिल होने जा रहा था। सुबह 11:30 बजे जब वह नागल अहीर बस अड्डे के निकट पहुंचा, तो दो बाइक सवार चार युवकों ने उसे रोक लिया। इसके पश्चात आरोपी उसे आम बाग में ले गए, जहां पेड़ से बांधकर पिटाई की गई। आरोपियों ने घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बा...