हापुड़, अगस्त 31 -- गढ़मुक्तेश्वर। गांव लहडरा निवासी किशोरी ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि बृहस्पतिवार को घर में कुआं पूजन का कार्यक्रम था। इस बीच गांव के ही राजू से काहनसुनी हो गई। जिसके बाद शुक्रवार को रंजिशन रोहित, विनोद, गोलू और अंकित ने घर के बाहर आकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार बालियान का कहना है कि आरोपियों की तलाश कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...