मथुरा, जून 21 -- गौरा नगर कॉलोनी में आधा दर्जन से अधिक युवकों ने एक युवक को इतना पीटा कि वह अचेतावस्था में आ गया। युवक के पिता ने शुक्रवार को कोतवाली में साथ नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। लाखन सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 18 जून की रात उसका बेटा अभिषेक घर के पास चौराहा पर खड़ा था तभी मुकेश सैनी, त्रिलोकी सैनी निवासी राजपुर, पुष्पेन्द्र, लक्की, दीपक, भोला और विवेक निवासी गौरा नगर कॉलोनी ने लाठी डन्डों से प्रहार किया। सिर में डंडा मारकर घायल कर दिया। इस कारण वह बेहोशी की अवस्था में आ गया। आस-पास के लोग बचाने के लिए आये तब हमलावार जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...