कौशाम्बी, नवम्बर 18 -- महेवाघाट थाना क्षेत्र के हिनौता निवासी अभिषेक सिंह ने बताया कि उसके पिता सज्जन सिंह ने स्थानीय गांव में एक मकान बनवा रखा है। इसी में बीओबी की शाखा किराए पर संचालित है। पीड़ित की मानें तो बाकी बची जमीन पर वह इन दिनों निर्माण करा रहा है। बीते 13 नवंबर को निर्माणाधीन स्थल पर देखरेख करने गया था। तभी गांव का गोविंद, उसका पिता गोपीनाथ और इनके परिवार के चंद्रकांत आकर अकारण गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई कर दी। पास खड़े चारपहिया वाहन में तोड़फोड़ भी की। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायल का मेडिकल करा दिया है। एसएचओ धीरेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...