प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 13 -- कुंडा। कोतवाली के इंटौरा गांव निवासी आरती देवी पत्नी शिवलाल पटेल ने पुलिस को तहरीर दी। उसका 20 वर्षीय बेटा शाहिल पटेल 11 दिसंबर को किसी काम से कुंडा गया था। घर लौटते समय विधासिन चौराहे पर सामान लेने को खड़ा था। वहां पहले से मौजूद युवक शाहिल के साथियों से गाली गलौच करने लगे। शाहिल बीच बचाव करने लगा तो उसे मारा पीटा। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। घायल युवक का इलाज कराने के बाद पीड़ित की मां आरती ने पुलिस को नामजद तहरीर दी। पुलिस ने उदय सोनकर, शनि सोनकर निवासी विधासिन कुंडा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...