प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 29 -- कुंडा। हथिगवां थाना क्षेत्र के कालूराम का पुरवा नौबस्ता गांव निवासी बाबूलाल का 48 वर्षीय बेटा विजय प्रकाश शुक्रवार को करीब दो बजे सीताराम का पुरवा स्थित अपने खेत में गेहूं की बोआई कराने गया था। अपने खेत की देखरेख करने वाले मजदूर से मेड़ काटने की बात को लेकर चर्चा कर रहा था। आरोप है कि तभी सीताराम का पुरवा गांव के कुछ युवक पहुंचे और आपसी विवाद के चलते उसे गालियां देने लगे। विरोध करने पर उसे डंडों से पीटा। परिजनों ने घायल को सीएचसी में इलाज करा आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पीड़ित विजय प्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने शिम्बू, उधुम, उमेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...