प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 12 -- जेठवारा, हिन्दुस्तान संवाद। रंजिश के चलते इलाके के सराय बाबूगांव में शुक्रवार शाम मस्जिद से नमाज पढ़कर लौटे युवक को कुछ लोगों ने रोककर मारापीटा और गर्दन पर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने पांच के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेठवारा थाना क्षेत्र के सराय बाबू गांव निवासी शहाबुद्दीन की पड़ोस के ही कुछ लोगों से रंजिश चल रही है। शहाबुद्दीन का 20 वर्षीय बेटा आरिफ शुक्रवार शाम गांव की मस्जिद से नमाज पढ़ने के बाद घर लौट रहा था तो विरोधी पक्ष के पांच लोगों ने उसे रास्ते में रोक लिया। डंडे से पीटकर घायल करने के बाद चाकू से गर्दन पर वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए। घायल की मां साजिदा की तहरीर पर पुलिस ने अंसार, निहाल, कलाम ...