लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- शहर के निर्मल नगर मोहल्ले में एक युवक से मारपीट हुई। फिर आरोपी ने युवक की होंठ पर काटकर कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को दी गई तहरीर में राज राजपूत ने बताया कि वह मोहल्ले की दुकान पर खड़ा था। इसी बीच मोहल्ले का अभिषेक तिवारी उर्फ छोटे आ गया। वह नशे में धुत था। उसने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पिटाई करने लगा। आरोप है कि गुस्साए अभिषेक ने उसका होंठ पकड़कर खींचा, जिससे उसका निचला होंठ कटकर अलग हो गया। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...