रुडकी, जुलाई 11 -- कोतवाली से सटे रायपुर गांव निवासी नसीब खां ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया गुरुवार की शाम छह बजे के आसपास उसका बेटा सोनू अपने खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में उनसे रंजिश रखने वाले परिवार के युवक खड़े थे। उन्होंने सोनू के साथ मारपीट की, जिससे उसे कई जगह चोट लगी। पुलिस ने गांव के सद्दाम, वाजिद, आरिफ निवासीगण रायपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...