प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 7 -- मानिकपुर। थाना क्षेत्र के बजहाभीट गांव निवासी अमरजीत 12 जुलाई की 9:30 बजे अतौलिया मैदान से घर लौट रहा था। आरोप है कि अपने आम के बाग के पास रंजिश के चलते गांव के ही दशाराम ने चार-पांच अज्ञात लोगों के साथ उसे मारपीट कर घायल कर दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दशाराम को नामजद करते हुए चार पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...