गोरखपुर, नवम्बर 15 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के धोबौली गांव निवासी गणेश पुत्र पारस से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को मां-बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव धोबौली निवासी गणेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 14 नवंबर को मशीन का सेक्शन निकाल रहा था कि पड़ोस की बेलावती देवी ने अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर मुझे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इससे उसे गंभीर चोट लगी। उपनिरीक्षक हर्षित कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी महिला बेलावती देवी और उनके दोनों लड़के सुमित और विनीत के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...