कानपुर, नवम्बर 19 -- पनकी में एक युवक को उसकी पत्नी और ससुरालियों ने बंधक बनाकर पीटा। शताब्दी नगर निवासी अरविंद ने बताया कि 15 नवंबर को काम से घर लौटे थे। इस दौरान घर पर पत्नी रजनी, उनके भाई शिवकुमार, ताराचंद, सुभाष कुमार, ऋषि, भाभी गीता और भतीजे मोहित ने गाली गलौज की। इसके बाद मुझे और बेटे को कमरे में बंद कर पीटा। शोर मचाने पर आरोपित भाग निकले। पनकी इंस्पेक्टर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज के मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...