प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 2 -- मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के दहेंगरी जमालपुर गांव निवासी दिलराज यादव ने पुलिस को तहरीर दी। 27 अप्रैल की रात करीब आठ बजे उसकी मां शोभा देवी घर के दरवाजे पर खड़ी होकर मोबाइल से बात कर रही थी। तभी गांव के ही युवक उसकी मां को गालियां देने लगे। उसने मां को गाली देने का विरोध किया तो उन लोगों ने उसको लाठी डंडे से पीटा। जब उसने यूपी 112 को फोन किया तो वह लोग जान से मारने की धमकी देते चले गए। पीड़ित दिलराज यादव की तहरीर पर पुलिस ने संदीप कुमार यादव, अमृतलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...