प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 16 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के पंचमहुवा डीह गांव निवासी बच्चालाल 14 नवंबर को दोपहर में गांव के शिव मंदिर पर निशान चढ़ाने जा रहे थे। रास्ते में सोती का पुरवा गांव निवासी पप्पू सिंह ने मैजिक रोककर भीड़ हटाने को कहा। भीड़ में कुछ लोगों ने उनको कुछ देर रुकने को कहा तो आरोपियों गालियां देते हुए विकास और आकाश को डंडों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित बच्चालाल की तहरीर पर पुलिस ने पप्पू सिंह, गप्पू, कमल, रज्जन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...