रांची, जून 30 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। चुटिया पंचवटी कॉलोनी निवासी विनोद कुमार यादव के साथ बदमाश ने मारपीट कर उनसे 47 सौ रुपए छीन लिया। विनोद कुमार यादव ने अभिषेक कुमार के विरूद्ध तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। विनोद ने पुलिस को बताया कि 12 जून को अभिषेक ने उन्हें तुपुदाना ओवरब्रिज के पास बुलाया था। उसके पहुंचते ही आरोपी ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की। इस दौरान 47 सौ रुपए छीन लिया। धमकी दी कि उसे साढ़े तीन लाख रुपए देना होगा। राशि नहीं मिलने पर अंजाम भुगताने की धमकी दी। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...