प्रयागराज, जून 17 -- फाफामऊ। शांतिपुरम मिलन चौक चौराहे पर मंगलवार दोपहर में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। जिससे दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक को पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने घायल युवक की तहरीर पर मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक गद्दोपुर के अतुल कुमार द्विवेदी और ननके प्रजापति के बीच एक दिन पहले किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी। मंगलवार की दोपहर शांतिपुरम मिलन चौक चौराहे पर दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। आरोप है कि ननके प्रजापति के साथ के लोगों ने अतुल द्विवेदी की जमकर पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। मारपीट में एक अन्य युवक भी घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...