बांदा, मई 8 -- बांदा। संवाददाता कालिंजर थानाक्षेत्र के गांव बरियारपुर निवासी जयपाल के मुताबिक, रात करीब साढ़े 12 बजे घर के बाहर टहल रहा था। तभी घर के पीछे दो लोग खड़े थे। कौन है, पूछने पर दोनों ने गालीगलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मारापीटा। गुहार लगाने पर घर के लोग जागे तो आरोपित भाग गए। उनमें एक आरोपित बउवा पुत्र रामबली निवासी बरुआ को पहचान लिया था। पीड़ित ने एक नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...