गोपालगंज, मई 18 -- उचकागांव,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के डोरापुर गांव में अपने ट्रैक्टर से खेत में जा रहे युवक उपेंद्र मांझी को रास्ते में घेरकर बगल के गांव के कुछ लोगों ने जमकर पिटाई की गई। वहीं उसके पास रखे पांच हजार रुपए छीन लिए और जाति सूचक गाली दी गई। घटना 16 मई की सुबह की है। घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में कराया गया। मामले में उपेंद्र मांझी के आवेदन पर सिसवनिया गांव के विशाल यादव व टिंकू यादव के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...