हमीरपुर, नवम्बर 10 -- 0 पीड़ित युवक ने थाने में दोनों के खिलाफ दी तहरीर बिवांर, संवाददाता। रविवार की रात फिंगर-मोमोज के ठेले में खड़े युूवक से दो युवकों ने मारपीट कर हजारों की नगदी व मोबाइल छीन लिया। पीड़ित ने थाने में दोनों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस दोनों युवकों की तलाश कर रही है। पाटनपुर गांव के अरुण अनुरागी ने थाना में तहरीर देकर बताया कि सूरत में रहकर मजदूरी करता है। 30 अक्टूबर को अपने घर आया है रात 8:00 बजे के करीब गांव के चाट ठेला में फिंगर मोमोज खा रहा था। पास में गांव के हरगोविंद, पुष्पेंद्र खड़े थे। फिंगर खाकर पर्स से रुपये निकाल कर दुकानदार को दिए। दोनों युवकों ने पर्स में अधिक रुपये पड़े देख लिया। जिस पर दोनों युवक उसको पकड़ कर ठेला से दूर अंधेरे में ले गए। उसकी जेब से जबरन पड़े 20 हजार रुपये पर्स सहित छीन लिया। इसके अलावा उसका मोबाइल ...