कौशाम्बी, अगस्त 26 -- पुराने विवाद को लेकर मंगलवार सुबह दबंग ने युवक की पिटाई कर नकदी छीन ली। पिटाई से उसे काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर माहौल शांत कराया। घायल ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। चरवा थाने के काजू गांव निवासी प्रदीप कुमार किसान है। उसने बताया कि मंगलवार सुबह बाइक से समसपुर गांव गया था। घर वापस लौटते समय पानी की टंकी के समीप गांव का ही एक युवक पुराने विवाद को लेकर गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर उसने युवक की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि उसके जेब में रखा दस हजार रुपये भी छीन लिया। पिटाई से प्रदीप को काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर माहौल शांत कराया। घायल ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ...