रुडकी, जनवरी 30 -- सुल्तानपुर में ठेके पर शराब लेने गए महतौली निवासी युवक के साथ ठेका कर्मचारियों की कहासुनी हो गई। आरोप है कि कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट कर बेहोशी की हालत में ठेके के पीछे एक खेत में फेंक दिया। होश आने पर युवक ने परिजनों को सूचना दी। युवक के भाई ने गुरुवार को सुल्तानपुर चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को देर शाम सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के टांडा महतौली गांव निवासी गुलशन के यहां कुछ मेहमान आए हुए थे। वह उनके लिए सुल्तानपुर स्थित सरकारी ठेके पर शराब लेने के लिए गया। गुलशन की ठेका कर्मचारियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके चलते ठेका कर्मचारियों ने इकट्ठे होकर गुलशन के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...