रांची, मई 18 -- रांची। रांची के इस्लामनगर पत्थलकुदवा निवासी मो खालिक ने दानिश और तारीक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में मो खालिक ने दोनों के विरूद्ध लोअर बाजार थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है। मो खालिक ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात दोनों आरोपी उनके पुत्र हमला कर दिया। लाठी से मारकर जख्मी कर दिया। गोली मारने की धमकी भी दी। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...