बुलंदशहर, अक्टूबर 10 -- क्षेत्र के आबदानगर निवासी शरीफ ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह घर के बाहर घूम रहा था। इसी दौरान गांव के कुछ लाेग वहां आ गए। जिनसे उसकी कहासुनी हाे गई। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। जिससे वह घायल हो गया। शाेर मचाने पर एकत्र हुए लोगों ने उसे बचाया। जिसके बाद युवक परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...