गोपालगंज, मई 16 -- विजयीपुर l स्थानीय थाना के घाट बन्धौरा मधवाटोला गांव में अपनी मौसी के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के भटनी थाना के घाटी जगर्नाथा छापर गांव के लालबाबू राजभर को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। घटना बीते नौ मई की रात 10 बजे की है। मामले में जख्मी युवक ने बन्धौरा मधवा टोला के नकुल राजभर,लालमोहन राजभर,अंगद राजभर,विशाल राजभर,गोलू राजभर व रवि कानू के विरूद्ध मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस छानबीन कर रही है। -------- युवक की बाइक चोरी विजयीपुर l बीते नौ मई की रात में तिलक समारोह में शामिल होने गए फरूसहा गांव के मुन्ना यादव की बाइक चोरी कर ली गयी है। मामले में उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। ------ 77 बोतल शराब के साथ तस्कर विजयीपुर l स्थानीय थाने के अपर थानाध्यक्ष प्रमोद प...