बुलंदशहर, जनवरी 14 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव दरियापुर में चुनाव लड़ने की कहने पर एक व्यक्ति को दूसरे पक्ष के दो लोगों ने रास्ते में रोककर मारपीट की और पिस्टल दिखाकर हत्या की धमकी दी है। पीड़ित ने किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई। देहात पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव दरियापुर निवासी पीड़ित उस्मान पुत्र अनवार ने तहरीर देकर बताया कि 10 जनवरी की सुबह कहीं से लौटकर अपने चाचा की दुकान पर बैठा हुआ था। वहां से उसके पीछे आरोपी फातिर एवं फैज लग गए और आरोपियों ने उसके साथ मारपीट एवं गाली-गलौच शुरू कर दी। पीड़ित के विरोध करने पर आरोपियों ने पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। दोनों आरोपियों ने मारपीट के दौरान चुनाव लड़ने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। किसी तरह पीड़ित ने वहा...