मैनपुरी, सितम्बर 21 -- क्षेत्र के ग्राम खूजा निवासी युवक ने तहरीर देकर अपनी पत्नी व ससुराललियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित दीपू पुत्र सुरेश सिंह ने बताया कि 15 सितंबर को उसकी पत्नी रंजना दो माह के बच्चे को लेकर बिना बताए अपने मायके गोपालपुर, थाना मड़ियां जनपद मिर्जापुर चली गई। वहीं पत्नी दो बच्चों को ग्राम खूजा में छोड़ गई। बच्चों के रोने पर पीड़ित जब 18 सितंबर को ससुराल पहुंचा तो पत्नी, सास, साली व ददिया ससुर ने उसकी लाठी डंडों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वहीं उसे बच्चों सहित भगा दिया। आरोप लगाया की पत्नी अपने साथ जेवरात भी ले गई है। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...