भागलपुर, जून 3 -- बाईपास थाना क्षेत्र के पिस्ता गांव में सोमवार को एक युवक को शराब बेचने के लिए मना किया तो उसने मना करने वाले युवक को पत्थर मारकर जख्मी कर दिया। इसको लेकर गोपाल दास ने थाना में शिकायत की है। पुलिस को बताया कि आसपास के लोग शराब बेचते हैं और शराब पीकर गाली-गलौज करते हैं। बाईपास थाना की पुलिस ने बताया कि घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...