प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 15 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के सकरदहा गांव निवासी उज्जवल सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। गांव के ही एक युवक ने 13 सितंबर की रात आठ बजे फोन कर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। पीड़ित उज्जवल सिंह ने मामले की नामजद तहरीर देकर पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। एसओ श्रवण कुमार ने कहा कि तहरीर मिली है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...