प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 20 -- कुंडा कोतवाली के पलरा बरई गांव निवासी अभिषेक गौतम ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि कोतवाली के सामने उसकी मोबइल की दुकान है। उसे एक युवक फोन करके आए दिन गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देता है और अपमानित करता है। इसके पहले भी बगैर नम्बर की बाइक से आए युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी दिया था। पीड़ित ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पीड़ित अभिषेक गौतम की तहरीर पर पुलिस ने मोबाइल नम्बर से अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...