फिरोजाबाद, अप्रैल 24 -- थाना नारखी पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से अवैध असलहा व मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने पुलिस बल के साथ चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को पकड़ा है। पुलिस ने अभियुक्त का नाम अनवार उर्फ टीकारी पुत्र इरफान बताया है। वह ग्राम रीछपुरा थाना कुरावली जिला मैनपुरी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक मोटरसाइकिल बरामद की। पकड़े अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...