सीवान, सितम्बर 8 -- सीवान, एक संवाददाता। सीवान - गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन में रविवार को नशा खिलाकर लूटपाट का मामला सामने आया है। जीरादेई थाना क्षेत्र के पथारदेई गांव निवासी योगेंद्र यादव को शनिवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने नशा खिला दिया। इससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसका सामान व मोबाइल गायब कर दिया गया। बाद में, जागरूक रेल यात्रियों की मदद से उसकी जान बच गई। जानकारी के अनुसार, योगेंद्र यादव किसी ट्रेन से शनिवार की शाम उद्यान (गुजरात) स्टेशन से छपरा के लिए चला था। उसके पास से सीवान से जीरादेई स्टेशन का टिकट मिला। सोमवार की सुबह यात्री सीवान से गोरखपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन (55041) में सवार हुए, तो उन्होंने देखा कि योगेंद्र सीट पर बेसुध पड़ा है। कई बार जगाने की कोशिश करने पर भी वह होश में नहीं आया। तलाशी के दौरान योगेंद्र की जेब से मिली डाय...