हमीरपुर, नवम्बर 5 -- बिवांर, संवाददाता। बिवांर कस्बे में पैदल जा रहे युवक को पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे युवक लहूलुहान हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान किया है। कस्बा बिवांर के मिनी ब्लाक के पास निवासी रामबाबू पुत्र अनंत राम वर्मा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बस स्टॉप की तरफ से पैदल अपने घर जा रहा था। तभी कस्बा निवासी वैभव पुत्र सुनील कुमार शिवहरे तेज गति लापरवाही से बाइक चलते हुए पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गिरकर लहूलुहान हो गया। इसके बाद बाइक सवार युवक मौके से भाग निकला। लहूलुहान रामबाबू ने थाने पहुंचकर बाइक सवार के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने घायल युवक को छानी सीएचसी में भर्ती कराने के साथ ही पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। एसआई विजय बहादुर ने बताया कि बाइक...