हरिद्वार, फरवरी 11 -- हरिद्वार। बुलेट सवार युवक को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए सत्यम कुमार पुत्र चुन्नी सिंह निवासी विजयपुर थाना मंडावली नजीबाबाद बिजनौर ने बताया कि उसका भाई शिवम चौधरी अपनी बुलेट पर बहादराबाद से कमरे पर जा रहा था। बैरियर नंबर छह गैस प्लांट के पास सामने से एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अब नजीबाबाद में उसका इलाज चल रहा है। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि इस संबंध में वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्ता...