प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 11 -- उड़ैयाडीह। पट्टी-रानीगंज मार्ग पर उड़ैयाडीह बाजार के पेट्रोल पंप के आगे सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिर गया। मौके पर जुटे लोगों ने घायल को अस्पताल भेजा। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के पूरे लोकमनी गांव निवासी 45 वर्षीय रमाशंकर किसी काम से बाजार गए थे। उड़ैयाडीह चौराहे से पेट्रोल पंप के आगे तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा ने टक्कर मार दी। हादसे में उनका पैर टूट गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। परिजन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...