नोएडा, दिसम्बर 7 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है। पीड़ित युवक ने जानमाल को खतरे की आशंका जताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। सैनी गांव निवासी गौरव के मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से पिछले कई दिन से कॉल का रहीं हैं। अज्ञात कॉलर उनसे गाली-गलौज कर रहा है। आरोपी ने सात दिसंबर को दोबारा उसी नंबर से कॉल कर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया। पीड़ित के विरोध करने पर आरोपी ने घर से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि नंबर की जांच करने पर पता चला कि उसके गांव का ही समीर खां नामक युवक धमकी दे रहा है, जबकि उसका आरोपी से कोई विवाद तक नहीं है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच में मि...