गंगापार, मई 15 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कंजासा गांव निवासी मंतोश निषाद गांव में रहकर अपना व्यापार करते हैं। मंतोश के अनुसार गांव के ही कुछ लोग व्यापारिक स्पर्धा के चलते उनसे दुश्मनी मानते हैं और आए-दिन जान से मारने की धमकी देते हैं। मतोश का आरोप है कि गुरुवार को वे घर से घूरपुर बाजार आ रहे थे तो लोगों ने कंजासा गांव के बाहर उन पर जानलेवा हमला करने के लिए घेराबंदी की। मंतोस किसी तरह बच बचाकर घूरपुर पहुंचे और पुलिस को शिकायती पत्र देकर विपक्षियों से जान-माल की सुरक्षा करने की पुलिस से गुहार लगाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...