काशीपुर, जून 15 -- बाजपुर। केलाखेड़ा के ग्राम गुलाब का मजरा निवासी कुलदीप सिंह पुत्र रंजीत सिंह बाइक से पिपली जंगल में लकड़ी काटने के लिए गया था जहां लकड़ी काटने के दौरान कुलदीप सिंह को विषैले सांप ने डस लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। कुलदीप सिंह लोगों की मदद से अपने घर पर पहुंचा। वहीं आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस से कुलदीप सिंह को उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि कुलदीप की हालत नाजुक हो रही थी जिसके चलते उसे रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...