अंबेडकर नगर, दिसम्बर 27 -- भीटी। महरुआ थाना क्षेत्र के ककरहवा बरामदपुर जरियारी में दबंगों ने घर से बुलाकर युवक को लाठी डंडों से जमकर पीटा। पीड़ित ठाकुर दिन पुत्र स्वर्गीय मनोरम ने दिए तहरीर में कहा है कि गांव के कुछ दबंग उसे घर से बुलाकर आनंद नगर चौराहे पर ले गए, जहां पर चाय नाश्ता करने के बाद दबंगों ने उसे लाठी डंडों से जमकर पीटा, जब तक चौराहे के लोग इकट्ठा होते दबंग जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गए। थानाध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर ने बताया कि तहरीर मिली है, कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...