हाथरस, दिसम्बर 1 -- हाथरस। मथुरा रोड गांव हतीसा में एक शादी समारोह से लौट रहे युवक को देर रात बारातियों ने चोर समझकर पीट दिया। युवक ने गलती से दूसरे की बाइक में चाबी लगाने की कोशिश की थी। यहां पर पहुंची पुलिस ने मारपीट में घायल हुए युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। मुरसान के नगला भोजा निवासी शंभू हतीसा गांव के निकट एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। यहां पर शामिल होने के बाद वह अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान उसने अनजाने में एक अन्य व्यक्ति की बाइक में अपनी चाबी लगाने का प्रयास किया। शंभू को ऐसा करते देख बारातियों ने उसे चोर समझ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे मौके पर हंगामा हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...