जौनपुर, सितम्बर 10 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। सिकरारा थाना क्षेत्र के आनापुर गांव में मंगलवार की रात में एक संदिग्ध युवक को चोर समझकर ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है। मंगलवार की रात करीब 11 बजे कुरनी चेरई का पूरा यादव बस्ती में एक संदिग्ध युवक टहल रहा था। जिसे ग्रामीणों ने चोर समझकर दौड़ा लिया। युवक वहां से भागकर जौनपुर राय बरेली हाईवे पर स्थित चौराहे पर तृषा डेरी के पास चला गया। ग्रामीणों ने वहां से दौड़ाकर छाछो गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिया। मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ युवक को चोर समझकर पिटाई कर दी। वहां मौजूद वरिष्ठ लोगों ने बीच बचाव कर युवक को बचाया। घटना की सूचना पर पहुंची सिकरारा थाने की पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम हिमालय क...