लखनऊ, दिसम्बर 9 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र के हरिओमनगर स्थित एक बैंक्वेट हाल में सोमवार रात करीब 1 बजे छत के रास्ते फाल सीलिंग तोड़कर कमरों में घुसकर चोरी कर रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। उसके बाद पुलिस को सूचना देकर आरोपी को उसके हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कृष्णानगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि हरिओम नगर में स्थित मां विंध्यवासिनी बैंक्वेट हाल में देर रात्रि एक चोर घुसकर चोरी कर रहा था। एक पर्स और ब्लूटूथ चोरी कर लिया था। अन्य कीमती सामान तलाश करने के दौरान स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। जिसके कब्जे से पर्स में 28 सौ रुपए बरामद हुए हैं। आरोपी की पहचान आयुष के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...