मेरठ, जून 29 -- थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत शिवलोकपुरी में युवक पर पड़ोसी ने जानलेवा हमला कर दिया। पड़ोसी ने युवक को लोहे का चाबी का गुच्छा मारकर घायल कर दिया। घायल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। न्यू शिवलोकपुरी निवासी आदित्य ने पुलिस को बताया कि गली में रहने वाला पंकज उसे आए दिन परेशान करता है। आते जाते हुए बदसलूकी करता है। कई बार उसे समझाया, मगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। 27 जून को वह किसी काम से जा रहा था, जहां पंकज ने उसके साथ गाली गलौज कर दी। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। बाइक की चाबी का गुच्छा आदित्य के कान पर मारा, जिससे वह घायल हो गया। जब पीड़ित ने पुलिस में शिकायत करने की चेतावनी दी तो आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर थाने गया तो जान से मार दूंगा। पीड़ित थाने पहुंचा और तहरीर देकर...