देवरिया, दिसम्बर 14 -- लार रोड, हिन्दुस्तान संवाद। मईल थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने अपने भाई सहित गांव के ही कुछ अन्य लोगों के विरुद्ध मारपीट करने व जान से मारने की नीयत से चाकू से घायल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मईल थाना क्षेत्र के नरसिंहडाढ़ गांव निवासी चन्द्र प्रकाश पाण्डेय ने पुलिस को तहरीर देकर अपने भाई सहित गांव के ही अन्य मनबढ़ युवकों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि शुक्रवार की रात दरवाजे पर चढ़कर चाकू और लाठी डंडा से मारपीट कर मुझे अधमरा कर मौके से फरार हो गए। जाते समय लोगों ने यह धमकी देते हुए गया कि किसी दिन तुमको जान से मार दिया जाएगा। थानाध्यक्ष मईल राकेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है, कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...